नई द‍िल्‍ली: टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस और ऑफर्स देने में लगी हैं। कोरोना वायरस की वजह से लोग घर से ही काम करने लगे हैं, ऐसे में ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर नए प्लान लॉन्च करती रहती है। इसी कड़ी में बीएसएनएल ने ग्राहकों के ल‍िए एक खास ऑफर पेश किया है। दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 600 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्रीपेड प्लान फिलहाल चल रहे सभी कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स में सबसे ज्यादा वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया गया है। एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को अधिकतम 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है।

इस प्रीपेड प्लान के लॉन्च के साथ-साथ कंपनी ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स 149 रुपये और 725 रुपये को बंद भी कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने 96 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को तामिलनाडु और चेन्नई टेलिकॉम सर्किल के लिए बंद कर दिया है। 600 दिनों वाले इस प्रीपेड प्लान का लाभ चेन्नई और तामिलनाडु टेलिकॉम सर्किल के यूजर्स को होगा। बीएसएनएल ने अपने ट्वविटर हैंडल से इन दो प्रीपेड प्लान्स के बंद होने के बारे में जानकारी शेयर की है। साथ ही, कपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से नए प्रीपेड प्लान के बारे में भी जानकारी शेयर की है।