टीम इंस्टेंटखबर
प्रेस क्लब हजरत लखनऊ में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने बुनकरों एवम् अन्य दस्तकारों की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि यूपी में पावरलूम बुनकरों के बिजली कनेक्शन पर प्रदेश सरकार फ्लैट रेट पर सब्सिडी दे।

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्तार अंसारी ने प्रेस के माध्यम से बुनकरों के लिए फ्लेट रेट की बात उठाई थी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन के जरिए बुनकरों के मुद्दे को उठाया था। अंततः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुनकरो के लिए इस योजना पर खुद संज्ञान लिया है और ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज उम्मीद करता है कि मुख्य्मंत्री इस योजना को शीघ्र लागू करके बुनकर समाज को राहत देंगे।

इस योजना के तहत पांच किलोवाट तक के कनेक्शन लेने वाले बुनकरों को शामिल किया गया है, जिनकी संख्या 2 लाख 26 हजार 480 है। प्रस्तुतीकरण में मुख्यमंत्री को बताया गया है कि पांच किलोवाट तक के कनेक्शनों पर 240 यूनिट तक बिल की सब्सिडी दिए जाने पर ग्रामीण क्षेत्र में बुनकरों को 250 रुपये और शहरी क्षेत्र में 300 रुपय महीने का लाभ बुनकरों को होगा।

बताया जाता है कि सीएम ने कहा है कि कनेक्शन की क्षमता और बढ़ाते हुए अधिक से अधिक बुनकरों को शामिल किया जाए। इस मौके पर महाज के महासचिव वकार हवारी ने कहा कि आने वाले राज्यसभा चुनाव में पसमांदा की भी हिस्सेदारी उनके वोट के अनुपात में मिले, बुनकरों की कुछ समस्याओं का योगी द्वारा हल किया जा चुका हैं। हमें ये आशा ही कि बुनकरों के बचे हुए मसले भी जल्द हल होंगे। योगी आदित्यनाथ से मांग है कि कुरैशियों के कारोबार में आने वाली दिक्कतों, रूकावटों को भी दूर करके सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के नारे को कुरैशियों के लिये भी सही साबित करेंगे।

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने राष्ट्रीय महासचीव कलाम अंसारी एवम प्रदेश महासचिव मारूफ अहमद अंसारी की अध्यक्ष्ता में बुनकरो की एक ज्वाइंट कमेटी का गठान किया गया है। इसमें अन्य बुनकर समाज के नेताओं को शमिल करके ऊर्जा मंत्री एवम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बुनकरों एवम अन्य कामगार बिरादरियो की समस्याओं को सामने रखेंगे। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज को योगी आदित्यनाथ पर पूर्ण विश्वास है कि वह बुनकर एवम् अन्य कामगार बिरादरियों को उनके कुटीर उद्योगों में राहत देंगे।