दिल्ली:
पांच राज्यों में विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस-बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। दोनों पार्टियां सोशल मीडिया पर पूरे जोरों से पोस्टर वॉर में लगी हुई हैं। दरअसल, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सबसे बड़ा झूठा’ बताने वाला पोस्टर शेयर किया था। इसके बाद भाजपा ने एक्स पर पोस्टर शेयर कर राहुल गांधी को ‘नए युग का रावण’ करार दे दिया।

सोशल मीडिया पर ये लड़ाई शुक्रवार को भी जारी रही। इसमें अब कठपुतली की एंट्री हो गई है। दरअसल, कांग्रेस ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी को अडानी की कठपुतली के रूप में दर्शाया गया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी अपनी बांहें फैलाए खड़े हैं और उनके नाम पर ‘अडानी’ लिखा हुआ है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अक्सर मोदी सरकार पर अडानी समूह के साथ साठगांठ का आरोप लगाते रहे हैं।

इसके कुछ घंटे बाद बीजेपी ने इस हमले का जवाब देते हुए एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी को अरबपति जॉर्ज सोरोस की कठपुतली के तौर पर दिखाया गया है। सोरोस पर कई बार वैचारिक कारणों से कई देशों की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का आरोप लग चुका है।

वहीं दूसरी ओर देशभर में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के ‘नए युग के रावण’ पोस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ये प्रदर्शन दिल्ली, जयपुर, जम्मू-कश्मीर और केरल में हो रहे हैं।