ओल्ड ट्रैफोर्ड: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को पहले दिन 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए। स्टंप्स के समय ओली पोप 91 और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 56 रन बनाकर क्रीज पर थे। पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी समाप्त हो गया और इंग्लैंड ने 85.4 ओवर ही खेले।

ओली पोप (91*) ने जोस बटलर के साथ मिलकर इंग्लैंड को संभाला। पोप ने 142 गेंदों की अपनी नाबाद में पारी में 11 चौके लगाए हैं। दोनों अब तक पांचवें विकेट के लिए 136 रन जोड़ चुके हैं। पोप ने चौके के साथ अपने टेस्ट करियर की चौथी फिफ्टी पूरी की। विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के पारी के 63वें ओवर की दूसरी गेंद को उन्होंने बाउंड्री के पार भेजा और 77 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पहले दिन 120 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने पारी के 82वें ओवर की पांचवीं गेंद (जेसन होल्डर के ओवर) पर दौड़कर 2 रन पूरे किए और इसी के साथ उनके टेस्ट करियर की 16वीं फिफ्टी भी पूरी हुई।

मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। इससे पिछले टेस्ट मैच में भी होल्डर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था जो इसी मैदान पर खेला गया था। इंग्लैंड इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा। उसने जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स को प्लेइंग-XI में रखा।

इंग्लैंड को पहला झटका पारी के पहले ही ओवर में लगा और रोच ने ओपनर डोम सिबली को अंतिम गेंद पर LBW आउट कर दिया। वह खाता खोले बिना ही पविलियन लौट गए।

पेसर केमार रोच ने इंग्लैंड के धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 20 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। स्टोक्स ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए। पिछले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे स्टोक्स टीम के 92 के स्कोर पर तीसरे विकेट के तौर पर आउट हुए।

इंग्लैंड का दूसरा विकेट कप्तान जो रूट (17) के तौर पर गिरा और उन्हें रोस्टन चेज ने रन आउट किया। रूट ने 59 गेंदों का सामना किया। इंग्लैंड का दूसरा विकेट 47 के टीम स्कोर पर गिरा।

इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स (57) को विंडीज स्पिनर रोस्टन चेज ने बनाया मैच का अपना पहला शिकार। बर्न्स ने 147 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। यह सीरीज में तीसरी बार है कि बर्न्स का विकेट चेज ने झटका।

पहले दिन पेसर केमार रोच ने 18.4 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने डोम सिबली और बेन स्टोक्स को शिकार बनाया। वहीं, रोस्टन चेज ने रोरी बर्न्स को कोर्नवॉल के हाथों कैच कराया जबकि जो रूट को रन आउट भी किया।