देश

तबरेज़ की तलाश में देर रात मुनव्वर राना के घर पर पुलिस का छापा

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर फायरिंग के मामले में रायबरेली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस जांच के मुताबिक, मुनव्वर राना के बेटे ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई.

रायबरेली के एसपी श्लोक कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज़ के ऊपर हमले की खबर पुलिस की जांच में फर्जी निकली है. जांच के दौरान रायबरेली के दो अपराधी हलीम और सुल्तान पकड़े गए हैं, जिन्होंने यह कबूल किया कि तबरेज़ ने उनसे अपनी कार पर गोली चलवाने कहा था. उनकी कार पर गोली चलवाने के लिए उन्होंने संतोष और शुभम नाम के दो शूटर हायर किए थे. दोनों शूटर भी पकड़ गए हैं, जिन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस मामले में तबरेज़ फरार चल रहा है.तबरेज ने पुलिस में केस दर्ज करवाया था कि उनकी कार पर गोली चलाई गई है. उन्होंने चाचा के परिवार पर शक जताया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

इससे पहले गुरुवार रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर देर रात छापा मारा। मुनव्वर राना की बेटी सोमैया राना ने बताया कि देर रात बड़ी तादाद में पुलिस वाले उनके घर में घुस आई. वे लोग उनकी लाइब्रेरी से लेकर उनके बेड रूम तक घुस गए. घर में महिलाएं और बच्चियां भी थीं, जबकि पुलिस टीम में केवल पुरुष थे. इस पर ऐतराज करने पर उन्होंने इलाके के थाने से एक महिला पुलिस को भी बुलवा लिया. पुलिस ने घर की महिलाओं से हाथापाई की और उनका वीडियो बना रही मुनव्वर राना की नातिन का मोबाइल छीन ले गए.

उधर मुनव्वर राना ने कहा कि मुझे पुलिस की जांच से आपत्ति नहीं है, वे आएं और जांच करें. लेकिन मेरे साथ आतंकवादी या उग्रवादी जैसा सलूक न किया जाए. तबरेज ने गोली चलवाई या नहीं इस बारे में पुलिस जांच करे लेकिन आधी रात को मेरे घर बिना सर्च वारंट के गुंडों जैसा व्यवहार करना, महिलाओं-बच्चों से फोन छीन कर अभद्रता करना एकदम गलत है. रायबरेली के जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं वो मेरे टुकड़ों पर पलते थे.

दरअसल यूपी के रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के पास हाल 29 जून को दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने मशहूर शायर मुन्नवर राना के बेटे तबरेज राना की गाड़ी पर हमला कर गोलियां बरसाई थी. बाइक सवार लोगों ने त्रिपुला के पेट्रोल पम्प पर दो राउंड फायर किए थे. दोनों गोली तबरेज राना की गाड़ी में लगी थी. हालांकि फायरिंग के तुरंत बाद दोनों ही आरोपी फरार हो गए.

Share
Tags: tabrez rana

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024