टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के के गाजियाबाद शहर में पुलिस हिजाब के समर्थन में बुर्का पहने महिलाओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाई हैं. सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है किप्रदर्शन में शामिल महिलाओं से धक्‍का मुक्‍की के बाद पुलिस ने लाठी का प्रयोग किया. पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि कर्नाटक के हिजाब मामले को लेकर देश के कई हिस्‍सों में मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया है. गाजियाबाद में भी महिलाओं ने इस मसले को लेकर मोर्चा निकाला था. ये घटना 13 फरवरी की बताई जा रही है.

करीब 20-25 महिलाएं और पुरुष हिजाब के पक्ष में प्रिय विहार पुस्ते के पास प्रदर्शन करने पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक, इनके पास प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी. जब इन्हें रोका गया तो इन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की. पुलिस के अनुसार, इनके हाथ मे सरकार विरोधी पोस्टर थे.रोकने के दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग किया. इसी बीच सभी प्रदर्शनकारी वहां से भाग गए. पुलिस ने अपनी तरफ से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों में एक रईस नाम का शख्स भी है.

बता दें मुस्लिम छात्राओं को शिक्षण संस्‍थानों में हिजाब पहनकर प्रवेश से रोकने से रोकने को लेकर विवाद दिसंबर में शुरू हुआ था, जब कर्नाटक के उडुपी जिले की छह छात्राओं ने आवाज़ उठाई थी. उसके बाद वही लड़कियां हाईकोर्ट में गुहार करने पहुंची थीं. तभी से यह मामला बढ़ता चला जा रहा है.