समाजवाद के नाम पर कलंक हैं नितीश कुमार: तेजस्वी यादव

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध और बेरोजगारी के मुद्दे पर पटना में आरजेडी के मार्च में जमकर बवाल हुआ है। पुलिस ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश, इस दौरान पुलिस और आरजेडी कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई है। फिर इसके बाद पुलिस राजद कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्त्ता घायल हुए. वहीँ तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने कहा कि पुलिस के जरिए उनकी हत्या कराने की कोशिश की जा रही है।

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को समाजवाद के नाम पर कलंक बताते हुए कहा कि लोहिया जयंती के दिन सड़क पर हमारे साथ नौकरी माँग रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और पत्थरबाज़ी करवाते है और उसी दिन सदन में काला पुलिसिया क़ानून लेकर आते है।

तेजस्वी ने कहा, हम जनहित के मुद्दे पर सड़क पर प्रदर्शन करे लेकिन नीतीश सरकार का कोई वरिष्ठ अधिकारी बातचीत को आगे नहीं आता है। उल्टा पुलिस से पत्थरबाजी, लाठीचार्ज करवाया जाता है। यह तानाशाही नहीं तो क्या है? उन्होंने सवाल किया कि क्या बेरोजगारी पर सवाल करना गुनाह है? क्या युवाओं के हक़ की बात करना गैर कानूनी है?

इससे पहले तेजस्वी ने सुबह अपने ट्वीट में कहा था कि आज लोहिया जी की जयंती पर हम #शहीद_दिवस पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी से प्रेरणा लेते हुए पटना की सड़कों को आबाद करेंगे ताकि नीतीश सरकार बिहार के युवाओं को बर्बाद ना कर दें।