नई दिल्ली।चीनी घुसपैठ को लेकर मोदी सरकार पर कांग्रेस ने अपना हमला तेज कर दिया है। ‘स्पीक अप फॉर जवान’ मुहीम के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर एक वीडियो के जरिए मोदी पर हमला बोला और पूछा, “देश आपसे सच सुनना चाहता है।”

सेटेलाइट तस्वीरों का किया ज़िक्र
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के उस बयान का जिक्र किया जिसमे उन्होंने कहा था कि, “भारत की जमीन पर न तो कोई घुसा है और न ही किसी ने कब्जा किया है, लेकिन राहुल ने सवाल खड़े किए की सेटेलाइट तस्वीरें, सेना के अधिकारी और लद्दाख के लोग कह रहे हैं की तीन जगह चीन ने हमारी जमीन छीन ली है, आप कहेंगे की जमीन नहीं गई है और सचमुच जमीन गई है तो चीन का फायदा होगा। प्रधानमंत्री जी आपको सच बोलना पड़ेगा और देश को बताना पड़ेगा, कि सच क्या है।”

सोनिया ने सरकार पर किया हमला
कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए देशव्यापी आंदोलन के तहत सोनिया गांधी ने भी सरकार पर हमला किया। उन्होंने पूछा की चीन की सेना ने लद्दाख इलाके में जो जमीन कब्जा की है उसे मोदी सरकार कब और कैसे वापस लेगी। उन्होंने यह भी पूछा की गलवान घाटी और पॉन्ग सॉन्ग इलाके में बंकर बनाकर देश के भूभागीय अखंडता का जिस तरह उल्लंघन किया जा रहा है, क्या मोदी इस स्थिति पर देश को विश्वास में लेंगे।”

लद्दाख शहर से केवल 7 किलोमीटर चीनी सेना
उन्होंने कहा, “चीन ने भारतीय सीमा के अंदर 18 किलोमीटर तक नियंत्रण रेखा पर अपना कब्जा कर लिया है और चीनी सेना अब लद्दाख शहर से केवल 7 किलोमीटर की दूरी पर है। दौलत बेग की हवाई पट्टी से केवल 25 किलोमीटर दूर रह गई है। बावजूद इसके प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं की भारतीय सीमा में कोई घुसा ही नहीं। क्या प्रधान मंत्री झूठ बोल रहे हैं या वह चीनी घुसपैठ को लेकर, उसे बताने से डर रहे हैं। आज यह बड़ा सवाल देश के सामने है। कांग्रेस प्रधानमंत्री से जानना चाहती है।”