नई दिल्ली: राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस लगातार देश में तेल की बढ़ती कीतमों का मुद्दा उठा रही है और सरकार से जनता को राहत देने की मांग कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आज मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि देश में गैस, पेट्रोल-डीजल और सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में सौंपकर दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूटा जा रहा है|

राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में लिखा है
गैस-डीजल-पेट्रोल पर जबरदस्त टैक्स वसूली।
मित्रों को PSU-PSB बेचकर जनता से हिस्सेदारी, रोजगार और सुविधाएं छीनना।
पीएम का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा।”

इससे पहले भी राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि एलपीजी, पेट्रोल, और डीजल पर आम जन से अंधाधुंध टैक्स वसूली करके केंद्र सरकार अपने ‘मित्र’ वर्ग का टैक्स व कर्ज माफ कर रही है।