स्पोर्ट्स डेस्क
फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस से 2 गोल से 0 से हारने के बावजूद मोरक्को के खिलाड़ियों ने मैदान पर सजदए शुक्र में जाकर सबका दिल जीत लिया.

सेमीफाइनल के पहले हाफ में फ्रांस ने पांच मिनट के भीतर गोल कर मोरक्को की टीम पर दबाव बढ़ा दिया, जबकि दूसरे हाफ में 79वें मिनट में फ्रांस ने एक और गोल कर अपनी जीत पक्की कर ली. इस मेगा इवेंट के मुख्य मैच में फ्रांस के हाथों हार के बावजूद मोरक्को के खिलाड़ियों ने अपनी परंपरा बरकरार रखी और मैदान पर झुककर नतमस्तक हुए।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है कि मैच के बाद मैदान से निकलने से पहले मोरक्को के खिलाड़ियों ने मैदान में सजदा करके अल्लाह का शुक्रिया अदा किया और फिर सिर झुकाकर दर्शकों और फैंस को धन्यवाद कहा. मोरक्को की टीम फीफा विश्व कप के इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब और अफ्रीकी टीम थी।

वहीँ मोरक्को के परफॉरमेंस की पूरी दुनिया में धूम मची हुई है, अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने टिप्पणी की है कि फाइनल चाहे अर्जेंटीना जीते या फ्रांस, फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 मोरक्को के नाम ही रहेगा. अखबार ने लिखा कि मोरक्को ने फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में अपने जीवन के लिए संघर्ष किया, केवल थोड़ी सी कमी रह गई, जो फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही।