अदनान
न्यूज़ीलैण्ड की टीम द्वारा अचानक पाकिस्तान दौरा रद्द करने पर दुनिया भर के खिलाड़ी, कमेंटेटर कीवी टीम की ज़बरदस्त आलोचना कर रहे हैं. गौरतलब हैं कि कीवी टीम ने आज पाकिस्तान का दौरा उस समय रद्द कर किया जब रावलपिंडी में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच का टॉस होने में कुछ ही समय बचा था.

न्यूज़ीलैण्ड बोर्ड के मुताबिक उसे इंग्लैंड के दूतावास से एक सुरक्षा खतरे की जानकारी मिली थी, हालाँकि उसने इस सिक्योरिटी खतरे के बारे में कोई भी जानकारी पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड या सुरक्षा एजेंसियों से साझा नहीं की. बस दौरा रद्द करने की बात करते रहे.

न्यूज़ीलैण्ड के इस फैसले पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने मायूसी का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले साल से पाकिस्तान में क्रिकेट को एन्जॉय कर रहा हूँ और मैंने पाकिस्तान में हमेशा अपने को सुरक्षित महसूस किया है.

मशहूर ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर माइक हेसमैन ने अपने एक वीडियो सन्देश में कहा कि जिस तरह न्यूज़ीलैण्ड ने दौरा रद्द किया है वह बड़ा निराशाजनक है. पाकिस्तान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम थे. मैं पहले भी दक्षिण अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे पर आ चूका हूँ, मैच से आधा घंटा पहले दौरा रद्द करने का निर्णय सचमुच निराशाजनक है.

साउथ अफ्रीका के क्रिकेट Rilee Rossouw ने दौरा रद्द होने पर मायूसी का इज़हार किया है, Rilee Rossouw कई बार PSL खेलने पाकिस्तान आ चुके हैं.

श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने कहा कि दो साल पहले जब हम पाकिस्तान के दौरे पर गए तो हमें प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी मिली थी. उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड का पाकिस्तान का दौरा रद्द करना बड़ा अफसोसनाक है. याद रहे कि पाकिस्तान में 2009 में आतंकी हमले का शिकार श्रीलंका की ही टीम हुई थी, फिर भी 2019 में उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया था.

वहीँ न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने दौरा रद्द होने पर पाकिस्तान से माफ़ी मांगी है. मॉरिसन ने कहा मैंने पाकिस्तान के दौरे पर एन्जॉय किया। यह सचमुच बड़ा निराशाजनक है. उन्होंने अपनी भावनाओं को पाकिस्तान के नए चेयरमैन रमीज़ राजा को भी टैग किया