नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल 14 की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी को लेकर बीसीसीआई ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की जानकारी दी है। बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि आईपीएल 14 के लिये खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को आयोजित की जा सकती है।

हालांकि बीसीसीआई ने साफ किया कि अभी जगह को लेकर फैसला होना बाकी है और इस दौरान इस बात पर भी फैसला लिया जाना बाकी है कि क्या इस सीजन का आयोजन भारत में होगा या कोरोना वायरस के चलते भारत के बाहर।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल 2021 के आयोजन को लेकर हर बार कहा कि इसका आयोजन भारत में कराने की पूरी कशिश की जायेगी।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने कोरोना वायरस महामारी के चलते आईपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया था। बीसीसीआई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों की नीलामी का प्रोग्राम एक ही दिन में होगा, जो कि देर शाम तक जारी रहेगा।

इससे पहले बीसीसीआई ने इस सीजन 2 टीमों को बढ़ाते हुए 10 टीमें उतारने का फैसला किया था लेकिन बाद में इसे 2022 तक टाल दिया गया, जिसका मतलब है कि आईपीएल (2021 में भी सिर्फ 8 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार 2022 में भी बीसीसीआई सिर्फ एक नई टीम जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है।