नई दिल्ली: आईपीएल की नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी पैट कमिंस हैं, उन्हें केकेआर की टीम ने 15.5 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा है। इतनी अधिक कीमत में बिकने के बाद कमिंस पर इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव है। इस दबाव के बीच आखिरकार कमिंस ने खुलकर अपनी बात लोगों के बीच रखी है।

कमिंस ने कहा कि जब भी आप कहीं पर प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो आप पर काफी दबाव होता है। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप पर फिर से वही अच्छा करने का दबाव होता है। अगर आप खराब करते हैं तो आप अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहता है। मुझे लगता है कि नीलामी आप पर अलग तरह का दबाव डालती है। हमे इसे समझने की कोशिश करना चाहिए। सिर्फ इसलिए कि आपको बहुत अधिक कीमत पर खरीदा गया है इसका मतलब यह नहीं होता है कि गेंद एकदम से अधिक स्विंग करने लगेगी, या पिच हरी हो जाएगी या फिर बाउंड्री बड़ी हो जाएगी। मैदान वही रहता है, लिहाजा मैं अच्छा करने पर ध्यान देता हूं। मुझे लगता है कि केकेआर की सफलता में यह बड़ा योगदान होगा।

पैट कमिंस ने कहा कि केकेआर के कोच ब्रैंडम मैक्कुलम मुझे अपना साथ देते हैं और यह सौभाग्य की बात है। उनके खिलाफ मैंने कुछ मैच खेले हैं। लिहाजा उनके लिए मेरे अंदर अलग तरह का सम्मान है, उन्हें कोच के तौर पर पाना सौभाग्य की बात है। केकेआर में आकर मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि वो मेरे कोच हैं और मैं उनके साथ काम करूंगा। बता दें कि पिछले सीजन में कमिंस कुछ खास नहीं कर सके थे। पिछले साल आईपीएल में कमिंस ने 14 मैच में सिर्फ 12 विकेट हासिल किए थे। पैट कमिंस से पहले क्रिस मोरिस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे।