ऑनलाइन जुआ वेबसाइट के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग करते हुए चेन्नई के एक वकील एपी सूर्यप्रकाशम ने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया है। वकील ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की है और साथ ही मांग की है कि इन जुआ वेबसाइट को प्रमोट करने वाले सेलिब्रिटीज के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। याचिका में मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली और फिल्म एक्ट्रेस तमन्ना का नाम शामिल है।

याचिकाकर्ता का कहना है कि शुरुआती जीत का वादा कर अनैतिक ऑनलाइन जुए को प्रमोट किया जा रहा है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि मासूम युवाओं को आकर्षित करने के लिए कोहली और तमन्ना जैसे सेलिब्रिटीज की सेवाएं ली जा रही हैं।

पीआईएल में कहा गया है कि सेलिब्रिटीज युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें जुए के जाल में फंसा रहे हैं। याचिकाकर्ता ने कहा है कि ऑनलाइन जुए की वेबसाइट ब्लू व्हेल गेम से भी ज्यादा खतरनाक हैं। इसमें पीड़ित ना सिर्फ अपना पैसा खर्च करता है बल्कि अपने परिजनों का भी पैसा खर्च करके उनके लिए आर्थिक परेशानियां खड़ी करता है। जबकि ब्लू व्हेल गेम में तो पीड़ित सिर्फ अकेला ही परेशान होता था।

याचिका में सभी ऑनलाइन जुए की वेबसाइट बंद करने की मांग की गई है। साथ ही इन वेबसाइट का संचालन करने वाले और इन वेबसाइट को प्रमोट करने वाले सेलिब्रिटीज को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।