80 लोगो को दिलायी गयी शपथ, 5 दुकानदारो को मिली नोटिस


रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

रमेश चन्द्र गुप्ता


बहराइच: लाकडाउन-4 व ईद की आमद के बीच खुल रही बाजारो में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाये जाने की खबरो के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने मुख्य बाजार का मुआयना किया और बगैर मास्क लगाये घूम रहे 12 लोगो से जुर्माना वसलूने के साथ ही 80 लोगो को शपथ दिलाई। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 7 लोगो से जुर्माना वसूलकर 5 दुकानदारो को नोटिस दी गयी।


नगर क्षेत्र में बाजारो के खुलने के बाद काफी संख्या में लोगो की भीड़ लगने लगी है वहीं ईद को लेकर भी बाजारो में काफी संख्या में महिलाओ की आमद होने लगी है। इस बीच लॉकडाउन के दिशा-निर्देशो के पालन की परख करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने नगर क्षेत्राधिकारी टी.एन. दूबे, नगर कोतवाल आर.पी. यादव व ई.ओ. नगर पालिका पवन कुमार के साथ मुख्य बाजार का रूख किया। घंटाघर से पीपल तिराहा तक मुख्य बाजार के निरीक्षण के दौरान कहीं लोग बिना मास्क लगाये घूमते मिले तो कहीं दुकानों पर लोगो की भीड़ नजर आयी। जबकि सड़क पटरी पर भी अवैध अतिक्रमण नजर आया।

नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश द्वारा स्वयं लोगो को रोककर मास्क लगााने की हिदायत दी गई और मुख्य बाजार में बिना मास्क पहने घूम रहे 12 लोगो से 12 सौ तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 7 लोगो से 6 सौ रूपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा प्रशासनिक निर्देशो का उल्लंघन करने पर घंटाघर चैक पर 80 लोगो को रोका गया और घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाये जाने व अन्य लोगो को भी जागरूक करने की शपथ दिलाकर छोड़ दिया गया। इस दौरान दुकानो के बाहर सड़क पटरी पर सामान रखकर बेचे जाने पर 5 लोगो को नोटिस भी दी गयी। निरीक्षण के दौरान कई मिष्ठान प्रतिष्ठानो पर पहुंचकर रजिस्टर व उस पर दर्ज विवरण की जांच की गई।

सबक सिखाने हेतु की गई एक्सरसाइज: नगर मजिस्ट्रेट
नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद नागरिक मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे। ऐसे लोगो को सबक सिखाने व जागरूक हेतु पुलिस टीम के साथ एक्सरसाइज की गई और नियम उल्लंघन कर रहे लोगो को सबक सिखाया गया। उन्होने बताया कि निरीक्षण के दौरान नागरिको को बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु लाकडाॅडन-4 के सभी निर्देशो का पालन करें और साफ-सफाई विशेषकर हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। उन्होने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस कवर/मास्क लगाना अनिवार्य है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही मास्क आदि लगाकर ही घरों से बाहर निकलें।