खेल

PCB ने ICC से मांगे 6 वर्ल्ड टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार, पाकिस्तान को बताया सबसे सुरक्षित देश

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में 2024 से लेकर 2032 तक के आईसीसी टूर्नामेंट का मसौदा तैयार किया जिसके तहत 5 टी20 विश्व कप, 2 वनडे विश्व कप और 2 चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। आईसीसी की ओर से इन वर्ल्ड टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करने के बाद से ही हर क्रिकेट बोर्ड किसी न किसी इवेंट की मेजबानी करना चाहता है। इसको लेकर जहां बीसीसीआई ने 3 टूर्नामेंट की मेजबानी करने को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है तो वहीं पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी को चौंकाते हुए एक, दो नहीं बल्कि 6 आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार मांगे हैं।

गुरुवार को पीसीबी ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक की थी जिसके बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये दावेदारी पेश करने का फैसला लिया गया। इसके तहत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2025 और 2029 में आयोजित की जाने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी, 2026 और 2028 में आयोजित किये जाने वाले टी20 विश्वकप की पूरी मेजबानी के लिये आईसीसी से संपर्क करेगा।

इसके साथ ही पीसीबी ने 2027 और 2031 के वनडे विश्व कप के लिये एशियाई देशों के साथ संयुक्त मेजबानी के लिये भी दावेदारी देने का फैसला किया है जिसमें भारत को छोड़कर बांग्लादेश और श्रीलंका का नाम शामिल है। पीसीबी ने हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित की गई द्विपक्षीय श्रृंखलाओं का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है और हाल ही में जिस सफलता से अपने श्रृंखलाओं की मेजबानी की है उससे यह साफ है कि हम भविष्य में विश्व कप जैसे टूर्नामेंट का आयोजन करने में सक्षम है।

पीसीबी ने अपने बयान में आगे कहा,’हमने आईसीसी के सामने 6 वर्ल्ड टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये अपनी दावेदारी पेश की है, जिसका मूल्यांकन आईसीसी की मूल्यांकन समिति करेगी और सितंबर में शुरू होने वाले मेजबानी के दूसरे चरण में पाकिस्तान समेत अन्य देशों के मेजबानी के दावे पर फैसला लेगी। हमें उम्मीद है कि आईसीसी की ओर से हमें कम से कम एक टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार जरूर प्राप्त होगा जिससे पाकिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। हमने आखिरी बार 1996 में आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी।’

गौरतलब है कि आईसीसी ने पिछले महीने हुइ बैठक के बाद अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के अगले साइकिल के अपने प्लान का खुलासा किया था जिसके चलते चैम्पियन्स ट्रॉफी को फिर से कराये जाने का फैसला लिया गया। इतना ही नहीं वनडे विश्व कप के लिये अब 14 टीमें जबकि टी20 विश्व कप के लिये 20 टीमों के भाग लेने पर सहमति दे दी गई है। इस दौरान एक बार फिर से सुपर 8 फॉर्मेट में टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा। आपको बता दें कि आईसीसी इन 9 टूर्नामेंट के अलावा दो साल तक चलने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को भी आयोजित करना जारी रखेगी।

Share
Tags: pcb

हाल की खबर

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024