खेल

एशिया कप के आयोजन का रास्ता साफ़, पीसीबी का हाईब्रिड मॉडल मंज़ूर

दिल्ली:
एशिया कप के आयोजन को लेकर पिछले 6 महीने से चल रहा विवाद अब खत्म होता नजर आ रहा है. खबरों के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट परिषद मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को मंजूरी देने पर विचार कर रही है। इस बारे में आधिकारिक घोषणा 13 जून को की जा सकती है. हाइब्रिड मॉडल के तहत कुल 13 में से चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. वहीं, भारत-पाकिस्तान के दो मैच और बाकी के मैच श्रीलंका की धरती पर होंगे। एशिया कप का आयोजन एक से 17 सितंबर तक होने की संभावना है।

‘हाइब्रिड मॉडल’ की आधिकारिक मंजूरी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए आने का रास्ता साफ हो जाएगा. इससे पाकिस्तान को अहमदाबाद में मैच खेलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

एसीसी बोर्ड के एक सदस्य के अनुसार, ‘ओमान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पंकज खिमजी, एसीसी कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों को समाधान खोजने का काम सौंपा गया था क्योंकि अधिकांश देश ‘हाइब्रिड मॉडल’ नहीं चाहते थे। लेकिन अब तक, भारत की अनुपस्थिति में चार मैच – पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ ज्योफ एलार्डिस और अध्यक्ष ग्रेग बार्कले पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी से मिलने कराची गए, तो यह निर्णय लिया गया कि पाकिस्तान विश्व कप में जाने के लिए कोई शर्त नहीं रखेगा। एशिया कप के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ सबसे व्यावहारिक लगता है क्योंकि यह पाकिस्तान के लिए बिना किसी शर्त के एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारत जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल अगले हफ्ते की शुरुआत में जारी होने की उम्मीद है।

इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल हिस्सा लेने वाले हैं. भारत, नेपाल और पाकिस्तान एक ही समूह में शामिल हैं। जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान रहेंगे। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी। फिर राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत सुपर 4 में कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी और उनके बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे।

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024