टीम इंस्टेंटखबर
चुनाव के समय आया राम गया राम जैसे मामले बहुत बढ़ जाते हैं लेकिन पंजाब में एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है, जिसमें कांग्रेस विधायक ने 46 दिन के अंदर तीसरी बार पाला बदल लिया.

पंजाब के हरगोंविदपुर से कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह लड्डी ने शुक्रवार को कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और नेता फतेह जंग सिंह ने बलविंदर को सदस्यता दिलाई. उनके भाजपा जॉइन करने को पार्टा ने ‘घर वापसी’ बताया.

लड्डी ने अनबन के बाद सबसे पहले 28 दिसंबर 2021 को कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली थी. इसके ठीक 6 दिन बाद यानी कि जनवरी में उनका मन बदला और उन्होंने दोबारा कांग्रेस जॉइन कर ली. इसके बाद 11 फरवरी को उन्होंने फिर कांग्रेस छोड़कर भाजपा के साथ जाने का फैसला किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड्डी ने कांग्रेस के टिकट पर पिछला चुनाव जीता था. दिसंबर में जब उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली तो उन्हें भाजपा से टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी. लेकिन भाजपा ने उनकी जगह मंदीप सिंह को प्रत्याशी बना दिया. इस बात से नाराज होकर बलविंदर सिंह लड्डी ने फिर पाला बदल लिया और बीजेपी में शामिल हो गए.