नई दिल्लीः श्रेयस अय्यर के कंधे में लगी चोट ठीक होने में लंबा समय लेगी। ऐसे में आईपीएल तो मिस होना तय है और इसके चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी सीजन के लिए अपना नया कप्तान ऋषभ पंत के रूप में नियुक्त कर दिया है। ऋषभ पंत नई भूमिका मिलने से बहुत खुश है और उनको सब सपना सच होने जैसा लग रहा है।

इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को यकीन है कि कप्तानी मिलने के बाद पंत और भी बेहतर खिलाड़ी साबित होंगे।

पोंटिंग इस बात से उत्साहित हैं पंत कप्तानी करने जा रहे हैं। टीम के हेड ने इस बारे में बात करते हुए बताया, “दुर्भाग्य से श्रेयस प्रतियोगिता में नहीं खेलेंगे, लेकिन मैं पंत को नई जिम्मेदारी के साथ देखने का अवसर पा रहा हूं। वह इसके हकदार हैं और उनकी हालिया परफॉरमेंस कमाल रही है। वह काफी आत्मविश्वास के साथ आ रहे हैं। मुझे यकीन है कि कप्तान मिलने से वह और भी ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हो जाएंगे।”

ऋषभ पंत का पिछला आईपीएल सीजन काफी औसत रहा था जहां उन्होंने केवल 113.95 के स्ट्राइक रेट के साथ 343 रन ही बनाए थे। वैसे पंत का स्ट्राइक रेट पिछले तीन सीजनों में 160 से ऊपर का है। वे 2018 के सीजन के दौरान दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जिसमें उन्होंने 173 के स्ट्राइक रेट के साथ 14 मैचों में 684 रन ठोक दिए थे।

पंत एक बार फिर से कमाल करने की स्थिति में हैं क्योंकि उनकी इंटरनेशनल फॉर्म ऑस्ट्रेलिया दौरे से कमाल की रही है। उन्होंने सिडनी और गाबा टेस्ट में बेमिसाल पारियां खेली। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी घरेल धरती पर तीनों फॉर्मेट में खेले। उन्होंने हाल ही में वनडे सीरीज के अंतिम दो मैचों 70 प्लस रनों की तेज पारियां खेली। कई दिग्गजों का मानना है कि भारत और बाकि टीमों के बीच अब ऋषभ पंत एक बड़ा फर्क हो चुके हैं।