स्पोर्ट्स डेस्क
दक्षिण अफ्रीका में तीसरे वनडे में बेहद गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होने वाले ऋषभ पंत इस वक्त चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. वहीँ पंत के खेलपर टिप्पणी करते पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ी बात कही है. गंभीर ने कहा कि पंत विराट कोहली नहीं हैं, वह ऐसे ही आगे भी खेलते रहेंगे।

गंभीर ने बताया कि आपको उन्हें वैसे ही स्वीकार करना होगा, जैसे वह हैं. वह मैच जिताने वाली पारी खेलेंगे, लेकिन आज की तरह गलत शॉट भी खेलेंगे. अगर प्रबंधन इस तरह के खिलाड़ी का समर्थन करने के लिए धैर्य रखता है, तो हम देख सकते हैं कि उन्हें और मौके मिलेंगे.

गौतम गंभीर ने कहा, ‘आप जिस शॉट पर रन बनाते है, उस पर आउट भी होते हो. पंत उसी तरह से खेलना जारी रखेंगे, जैसा वह अभी खेल रहे है. वह विराट कोहली जैसे नहीं है, जो धीरे-धीरे अपनी पारी का निर्माण करेगा.

बल्लेबाजी की समस्या पर प्रकाश डालते हुए गंभीर ने कहा, ‘अगर कोहली जैसा बल्लेबाज कोई मैच खत्म करता है, तो उसके लिए मैदान में बस एक और दिन होता है. लेकिन हम चाहते थे कि श्रेयस या सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी मैच खत्म करें. अगर दोनों में से कोई रन-चेज पूरा कर लेता, तो वह मिडिल ऑर्डर कंपटीशन में विजेता बनकर सामने आता.’

गंभीर ने आगे कहा, ‘कोहली ने पहले भारत के लिए खेल जीते हुए हैं, जब आवश्यक रन-रेट छह से अधिक था. लेकिन इन दोनों युवाओं ने आज एक सुनहरा मौका खो दिया. श्रेयस या सूर्या यदि मैच जीतने वाली पारी खेले होते, तो यह प्रेशर वाली परिस्थितियों में दोनों बल्लेबाजों की क्षमता को दर्शाता.’