लखनऊ: उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रथम चरण के आगरा, अयोध्या, बरेली, भदोही, गाजियाबाद, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर, महोबा, प्रयागराज, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर एवं श्रावस्ती जनपदों के कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की घोषणा की है.

इससे पहले बीजेपी की यूपी इकाई ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. यूपी बीजेपी की ओर से जिला पंचायत वार्ड के लिए 11 जिलों में अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं. यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बीजेपी की ओर से जिला पंचायत वार्ड के लिए गाजियाबाद, सहारनपुर और रामपुर जिले में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

गाजियाबाद में 49 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. जबकि सहारनपुर में 33 सीटों से उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. रामपुर में 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इसके अलावा श्रावस्ती, रायबरेली, कन्नौज, गोरखपुर, कानपुर नगर, संत कबीर नगर, चित्रकूट, महोबा के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए गए हैं.

वहीं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को कोविड निर्देश जारी किए हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

जारी निर्देश में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी बिना मास्क के नामांकन दाखिल नहीं कर पाएंगे. नामांकन के समय उन्हें मास्क अनिवार्य तौर पर पहनकर रखना होगा. चुनाव प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना नियमों का पालन करना होगा.