फ़िलिस्तीनी के स्वतंत्र प्रशासन ने अमरीका व इस्राईल के साथ किए गए सभी समझौतों को निरस्त कर दिया है। महमूद अब्बास ने पश्चिमी तट के कुछ क्षेत्रों को इस्राईल मेें मिलाने की ज़ायोनी शासन की कोशिश के बाद एलान कर दिया है कि पीएलओ और फ़िलिस्तीनी प्रशासन, तेल अवीव और वाॅशिंग्टन के साथ हुए किसी भी समझौते का पालन नहीं करेंगे। उन्होंने फ़िलिस्तीनी जनता पर किए जा रहे अत्याचारों के लिए अमरीका को दोषी बताया और कहा कि अवैध क़ब़्जे की इस्राईल की कार्यवाहियों में अमरीका उसका सहभागी है।

ज्ञात रहे कि ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहू और उनके मुख्य घटक बेनी गेन्ट्ज़ ने हाल ही में इस बात पर सहमति की है जाॅर्डन नदी के पश्चिमी तट के कुछ इलाक़ों को इस्राईल में शामिल करने की योजना को जुलाई के महीने में पूरा किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत पश्चिमी तट के तीस प्रतिशत से ज़्यादा इलाक़ों को इस्राईल से जोड़ने की कोशिश की जाएगी।