खेल

शाहीन के कैरियर बेस्ट परफॉरमेंस से जमैका टेस्ट में पाकिस्तान की जीत

अदनान
पहले टेस्ट मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान पाकिस्तान ने शाहीन शाह आफरीदी के कैरियर बेस्ट परफॉरमेंस की बदौलत वेस्ट इंडीज को जमैका टेस्ट में 109 से मात दी और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म किया. इससे पहले वेस्ट इंडीज ने पहला टेस्ट एक विकेट से जीता था.

बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने 43 रन देकर चार विकेट लिये और इस तरह से मैच में 94 रन देकर 10 विकेट हासिल किये. उनके इस प्रयास से 329 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 219 रन पर आउट हो गयी. शाहीन के अलावा नौमान अली ने तीन और हसन अली ने दो विकेट लिये.

शाहीन ने पांचवें दिन चाय के विश्राम के बाद जोशुआ डिसिल्वा के रूप में आखिरी विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत दिलायी. इस 21 वर्षीय गेंदबाज ने पहली पारी में 51 रन देकर छह विकेट लिये थे. उन्होंने श्रृंखला में 11.28 की औसत से 18 विकेट लिये.

वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 49 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले सत्र में ही चार विकेट गंवा दिये. चाय के विश्राम से ठीक पहले बारिश शुरू हो गयी. तब वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 159 रन था और 40 ओवर से अधिक का खेल बचा हुआ था.

कैरेबियाई टीम को बारिश ही हार से बचा सकती थी. चाय का विश्राम जल्दी लिया गया जिसके बाद बारिश थम गयी. खेल शुरू होने पर शाहीन ने तीन में से दो विकेट लिये. इससे पाकिस्तान श्रृंखला बराबर करने में सफल रहा. वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीता था.

वेस्टइंडीज की टीम फिर से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही. वह पहली पारी में 150 रन ही बना पायी. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 302 रन पर समाप्त घोषित की थी. पाकिस्तान ने दूसरी पारी छह विकेट पर 176 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने 329 रन का लक्ष्य रखा था. कैरेबियाई टीम पांचवें दिन पहले सत्र में ही बैकफुट पर चली गयी थी. जैसन होल्डर ने उसकी तरफ से सर्वाधिक 47 रन बनाये जबकि कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 250 मिनट क्रीज पर बिताये और 39 रन बनाये.

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024