कराची
दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान को 79 रनों से शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा है, कीवी टीम ने इसी के साथ ही श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है। न्यूजीलैंड द्वारा निर्धारित 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम 43 ओवर में ही 182 रनों पर ऑल आउट हो गई

कराची में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले ही ओवर में नसीम शाह टीम को विकेट दिलाने में कामयाब रहे,उन्होंने फिन एलेन को 2 के कुल स्कोर पर आउट किया। इसके बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन और डायोन कॉनवे के बीच 181 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इस बीच कॉनवे ने अपना शतक भी पूरा किया। नसीम शाह ने खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को तोड़ा।

इसके बाद स्पिनर मोहम्मद नवाज ने अपनी जादुई फिरकी का जलवा बिखेरा और कीवी टीम के 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इनमें 85 रन पर केन विलियमसन भी शामिल हैं। एक ओर जहां लगातार विकेट गिरते रहे, वहीं मिचेल सेंटनर ने 37 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 261 के स्कोर तक पहुंचाया। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 261 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और जब तक कुल स्कोर 9 था दोनों सलामी बल्लेबाज फखर जमां और इमामुल हक पवेलियन लौट गए। उसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम का साथ दिया. मोहम्मद रिजवान 56 के कुल योग पर 28 रन बनाकर आउट हुए। एक तरफ जहां लगातार विकेट गिरते रहे तो वहीं दूसरे छोर को बाबर आजम ने अपनी जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी दिखाते हुए संभाला, बाबर आजम का साथ देने के लिए हारिस सोहेल ने 10 रन, आगा सलमान ने 25 रन, मोहम्मद नवाज ने 3 रन, उसामा मीर ने 12 रन और मोहम्मद वसीम ने 10 रन बनाए।

आउट होने वाले टीम के 9वें खिलाड़ी बाबर आजम रहे जो सोढ़ी की गेंद पर अपना संतुलन खो बैठे और स्टंप आउट हो गए। उन्होंने 79 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की ओर से ऐश सोढ़ी और टिम साउदी ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिया।