नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2021 की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही है. मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में पारी व 176 रन के अंतर से करारी शिकस्त दी है. यह न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसने पाकिस्तान को 2001 में पारी व 185 रन के अंतर से हराया था.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से क्राइस्टचर्च में खेला गया. पाकिस्तान ने पहली पारी में 297 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 659 रन बनाकर पारी घोषित की. इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी में 362 रन की बढ़त मिली. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी कीवी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. मेहमान टीम दूसरी पारी में सिर्फ 186 रन बनाकर ढेर हो गई. इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मैच पारी के अंतर से जीत लिया.

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से दूसरा टेस्ट जीतने के साथ ही 2 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की जीत के एक-दो नहीं, बल्कि चार-चार हीरो रहे. युवा कीवी गेंदबाज काइल जैमिसन ने मैच में कुल 11 विकेट झटके. वहीं, कप्तान केन विलियम्सन (238) ने दोहरा शतक और हेनरी निकोल्स (157) व डेरिल मिचेल (102) ने शानदार शतक बनाए.