हरारे: ज़िंबाबवे और पाकिस्तान के बीच हरारे में खेले गए दुसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को आज शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 119 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 99 रनों पर ढेर हो गयी. टी-20 में ज़िम्बाब्वे की पाकिस्तान पर यह पहली कामयाबी है.

टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने ज़िम्बाब्वे को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी. गेंदबाज़ों ने भी कप्तान के फैसले को दुरुस्त ठहराया और ज़िंबाब्वे को निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 118 रन ही बनाने दिए जो उसने 9 विकेट खोकर बनाये। ज़िम्बाब्वे के लिए तिनाशे कामुनकामवे ने सबसे ज़्यादा 34 रनों की पारी खेली। रेगिस चकाब्वा ने 18 और मधेवरे ने 16 रनों की इनिंग खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन और दानिश अज़ीज़ ने 2- 2 खिलाडियों को आउट करने में कामयाबी हासिल की.

119 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरू से मुश्किलात से दो चार रही. बाबर आज़म को छोड़कर पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज़ ज़िम्बाब्वे की नपी तुली गेंदबाज़ी के आगे घुटने टेकते हुए नज़र आये. बाबर आज़म ने 45 गेंदों पर 42 रन बनाये, डेनिश अज़ीज़ ने 24 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली, शेष सभी बल्लेबाज़ बुरी तरह नाकाम रहे. ज़िम्बाब्वे के ल्यूक जोंग्वे ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 18 रन देकर चार खिलाडी आउट किये।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम को पहला टी-20 मैच जीतने में भी पसीने छूट गए थे. श्रृंखला का निर्णायक मैच अब 25 अप्रैल को खेला जायेगा।