पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की कार दुर्घटना में मौत को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह तेजी से चारों ओर फैल गई। आलम ये रहा कि खुद इस बॉलर को अपने ऑफिशियर ट्विटर अकाउंट के जरिए इसका खंडन करना पड़ा।

इरफान ने लिखा, “कुछ सोशल मीडिया आउटलेट एक कार दुर्घटना में मेरी मौत के बारे में निराधार फर्जी खबरें फैला रहे हैं। इसने मेरे परिवार और दोस्तों को शब्दों से परे विचलित कर दिया है, और मुझे इस पर अंतहीन कॉल आ रहे हैं। कृपया ऐसी चीजों से परहेज करें। कोई दुर्घटना नहीं हुई और मैं ठीक हैं।”

38 वर्षीय मोहम्मद इरफान ने सितंबर 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। 7 फीट 1 इंच कद वाले इस लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर ने 4 टेस्ट में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इरफान 60 वनडे में 4.91 की इकॉनमी के साथ 83, जबकि 22 टी20 मैचों में 16 शिकार कर चुके हैं।