जूनियर एशिया कप हॉकी में भाग लेने वाली पाकिस्तान की जूनियर टीम बिना दैनिक भत्ते के खेलने को विवश है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अब तक दौरे पर किसी भी खिलाड़ी को कोई दैनिक भत्ता नहीं दिया गया है, विदेशी दौरे पर प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतिदिन 100 अमेरिकी डालर दिया जाता है।

अब तक न तो प्रबंधन को और न ही किसी खिलाड़ी को दैनिक भत्ता दिया गया है, टीम के रवाना होने से पहले पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने कई बार पाकिस्तान खेल बोर्ड से फंड की गुहार लगाई थी.

सूत्रों का कहना है कि पीएचएफ ने खुद खिलाड़ियों के टिकट और रहने की व्यवस्था की, जबकि पीएसबी को टीम की रवानगी के समय केवल दैनिक भत्ता देने के लिए कहा गया, जिसे भी मना कर दिया गया.

गौरतलब हो कि पाकिस्तान की जूनियर टीम ने जूनियर एशिया कप हॉकी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।