ऑकलैंड में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए शादाब खान (42) की बदौलत 153/9 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को भी शुरुआती झटके लगे, लेकिन उन्होंने टिम साइफर्ट (57) की बदौलत मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने आठ के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। मोहम्मद रिजवान (17) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 20 के स्कोर पर चलते बने। देखते ही देखते पाकिस्तान का स्कोर नौवें ओवर तक 39/5 हो गया था। 79 के स्कोर पर टीम ने अपना छठा विकेट भी गंवा दिया था। ऑलराउंडर शादाब खान ने 32 गेंदों में 42 रन बनाकर पाकिस्तान की पारी को संभालने का काम किया। मैच में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे शादाब ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने आखिर में आकर 18 गेंदों में 31 रनों की धुंआधार पारी खेली। अशरफ की पारी में भी दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इन दोनो की बदौलत पाकिस्तान ने 150 का स्कोर पार किया।

26 साल के जैकब डफी ने न्यूजीलैंड के लिए टी-20 डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवर्स में 33 रन खर्च करके चार विकेट हासिल किए। पावरप्ले में ही उन्होंने तीन विकेट चटका दिए थे।

154 के स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने आठ के स्कोर पर मार्टिन गुप्टिल का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद 21 के स्कोर पर ही उन्हें दूसरा झटका भी लग गया। ग्लेन फिलिप्स (23) ने टिम साइफर्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। साइफर्ट ने 43 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहे।

न्यूजीलैंड ने 15वें ओवर में 110 के स्कोर पर साइफर्ट का विकेट गंवा दिया था। मार्क चैंपमैन ने 20 गेंदों में 34 रनों की अच्छी पारी खेली जिसमें 16वें ओवर की आखिरी तीन गेंद पर बनाए 14 रन भी शामिल रहे। जेम्स नीशाम ने 18वें ओवर में दो छक्के लगाए और 10 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर मैच फिनिश किया। हारिस रौफ (29/3) ने पाकिस्तान के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।