एशिया कप न होने की हालत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने प्लान बी पर विचार करना शुरू किया। पीसीबी अब मानकर चल रहा है कि पाकिस्तान में एशिया कप आयोजन होना लगभग नामुमकिन है. खेल की दुनिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक अब ये एशिया कप पाकिस्तान के बिना कराया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड इस बात की तैयारी कर रहा है और उसे बांग्लादेश और श्रीलंका का इस मामले में साथ भी मिल रहा है.

एशिया के आयोजन पर पीसीबी ने एक हाईब्रिड मॉडल पेश किया था जिसमें भारत और पाकिस्तान के मैच किसी तटस्थ स्थान पर कराये जाने थे लेकिन ख़बरों के मुताबिक एशियन क्रिकेट कौंसिल के चेयरमैन और भारतीय बोर्ड के सचिव जय शाह एशिया कप पूरी तरह पाकिस्तान से बाहर कराना चाहते है, अगर ऐसा होता है तो ये लगभग निश्चित है पाकिस्तान एशिया कप में भाग नहीं लेगा।

इन नए हालातों के बीच पीसीबी सोचने लगा कि विश्व कप की तैयारी के लिए पाकिस्तान टीम को कैसे व्यस्त रखा जाए। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड घरेलू मैदान पर त्रिकोणीय श्रृंखला आयोजित करने की योजना बना रहा है, जिसके लिए विभिन्न बोर्डों के साथ संपर्क शुरू किया गया है। बता दें कि एशिया कप सितंबर में निर्धारित है और पाकिस्तान इस आयोजन का मेजबान देश है।