तौक़ीर सिद्दीक़ी

ICCT टी 20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत ने पाकिस्तान के शीर्ष चार में पहुंचने की संभावना को लगभग असंभव बना दिया है. ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में भारत ने चार में से तीन मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों में 5 अंक हैं. पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में सिर्फ 2 अंक ही हासिल कर पाई है।

पाकिस्तान अपना अगला मैच गुरुवार को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा और अगर पाकिस्तान यह मैच जीत जाता है तो उसके 4 मैचों में 4 अंक होंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका के 5 अंक होंगे और भारत के 6 अंक होंगे। ग्रुप के फाइनल मैच रविवार को होंगे, जिसमें दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड से, भारत जिम्बाब्वे से और पाकिस्तान बांग्लादेश से खेलेगा। टीमों पर नजर डालें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतिम मुकाबले काफी आसान हैं और अगर कोई अप्रत्याशित नतीजा नहीं निकला तो भारत के 8 अंक और दक्षिण अफ्रीका के 7 अंक होंगे।

ऐसे में अगर पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ जीत भी जाता है तो वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि उसके अंक सिर्फ 6 ही रहेंगे। ऐसे में पाकिस्तान के आगे जाने के लिए ज़रूरी यह है कि आखिरी मैच में भारत या दक्षिण अफ्रीका बड़ी हार मिले लेकिन उससे पहले सबसे अहम बात यह है कि पाकिस्तान को अपने दोनों मैच जीतना है.

पाकिस्तान के लिए एक स्थिति यह भी हो सकती है कि दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच होने वाला मैच धुल जाए। ऐसे में पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है, लेकिन उसके लिए पाकिस्तान के लिए जरूरी होगा कि वह दोनों मैच अच्छे रन रेट से जीते. टी20 वर्ल्ड कप की खेल शर्तों के मुताबिक अगर टीमों के अंक बराबर होंगे तो ज्यादा जीत वाली टीम अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। अगर पाकिस्तान दोनों मैच जीतता है तो उसकी जीत तीन होंगी और फिर नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका का मैच वॉशआउट होगा, तो उसके पास दो जीत और दो वॉशआउट होंगे, इस तरह पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता है।

खैर, मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को एडिलेड में मौसम साफ है यानि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और पूरा मैच खेला जाएगा. गौरतलब है कि अगर मगर के सिलसिले को आखिरी मैचों तक जारी रखने के लिए जरूरी है कि पाकिस्तान गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने मैच में जीत हासिल करे उसके बाद ही अगर और मगर की बातें हो सकती हैं.