अदनान
हेडिंग्ले टेस्ट इंग्लैंड के हाथों एक पारी और 76 रन से भारत की हार का पड़ोसी पाकिस्तान को फायदा पहुंच गया. तीसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान जहाँ टॉप पर पहुँच गया वहीँ भारत तीसरे नंबर पर पहुँच गया.

भारत के इस समय पर्सेंटेज ऑफ प्वाइंट 38.88 है जो पाकिस्तान से कम है, जिसके कारण ही भारतीय टीम तीसरे नंबर पर आ गई है. इंग्लैंड की यह टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के दौर के लिए पहली जीत है. अबतक टेस्ट चैंपियवशिप के दूसरे दौर में 4 टीमों ने अपना अभियान शुरू किया है. अब तक इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और भारत की टीम को एक -एक जीत मिल चुकी है.

टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान नंबर वन पर इस समय काबिज है. दरअसल पाकिस्तान ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें एक जीत और एक मैच हारी है. प्वाइंट्स के मामले में पाकिस्तान के पास 12 अंक हैं लेकिन पर्सेंटेज ऑफ प्वाइंट 50 फीसदी का है, जो भारत से ज्यादा है, जिसके कारण पाकिस्तान की टीम वर्तमान में नंबर वन टीम बनी हुई है. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है.

इंग्लैंड का भी पर्सेंटेज ऑफ प्वाइंट्स भारत के बराबर ही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 टेस्ट खेले गए हैं. इसमें से दोनों टीमों ने एक-एक टेस्ट जीता है, जबकि एक मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था.

गौरतलब है कि टेस्ट मैच जीतने वाली टीम को 12 अंक मिलते हैं, ड्रा होने पर 4 अंक टीमों को दिए जाते हैं. दरअसल इंग्लैंड और भारत के 16 अंक होने चाहिए थे, लेकिन पहले टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों पर धीमी ओवर गति करने का आरोप लगा था, जिसके कारण आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के 2-2 अंक टेस्ट चैंपियनिशप में काट लिए थे. जिसके कारण भारत और इंग्लैंड की टीम इस समय 14-14 अंक पर बनी हुई है.