पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के आने की गारंटी मांगी है। ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ एल्ड्रिस लाहौर से दुबई के लिए रवाना हो गए।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी के अधिकारियों के समक्ष विश्व कप में भाग लेने के संबंध में अपनी मजबूत स्थिति प्रस्तुत की। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत के रवैये के बारे में खुलकर बात की और भारत में विश्व कप में भाग लेने का कोई पुख्ता आश्वासन नहीं दिया।

पीसीबी ने सरकार की अनुमति के अधीन भारत में विश्व कप में भागीदारी की बात कही। पाकिस्तान ने आईसीसी को संदेश दिया कि अगर भारत एशिया कप को लेकर लचीलापन दिखाता है तो भविष्य में पाकिस्तान भी लचीलापन दिखा सकता है।

मीडिया का कहना है कि पीसीबी ने विश्व कप के आयोजन स्थलों पर आपत्ति जताई और वित्तीय मॉडल में कम राजस्व बंटवारे पर सवाल उठाए। आईसीसी ने मामले को देखने का आश्वासन दिया। पीसीबी ने आईसीसी अधिकारियों को टीमों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।