नई दिल्ली। हाल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ऐसा मालूम होता है कि पीसीबी मोहम्मद आमिर को लेकर हार नहीं मानने वाला है और जल्द ही मोहम्मद आमिर एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में नजर आ सकते हैं। यूट्यूब के चैनल क्रिकेट बाज पर बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने इस बात को लेकर संकेत दिए हैं। अपने ताजा इंटरव्यू के दौरान पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा कि मोहम्मद आमिर अभी भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी है, जिसके कारण उनके और कोचों के बीच मेल मिलाप करवाने का प्रयास जारी है।

वसीम खान ने इस दौरान मोहम्मद आमिर के साथ ब्रिटेन में हुई मुलाकात के बारे में भी बताया जिसमें उन्होंने साफ किया कि मोहम्मद आमिर ने टीम मैनेजमेंट के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखी और बताया कि किस वजह से उन्हें संन्यास लेना पड़ा।

उन्होंने कहा,’ मोहम्मद आमिर की बातें सुनकर मुझे काफी आश्चर्य हुआ मैं इस बात से हैरान रह गया कि दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक जिसके पास टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है उसने अचानक ही पाकिस्तान की टीम से संन्यास का ऐलान क्यों कर दिया। मेरा निजी मानना है कि मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान के T20 विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए। जब आप विश्वकप में जीत के इरादे से उतरते हैं, तो आपको अपनी टीम में अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत होती है जो कि युवा गेंदबाजों को गाइड कर सके।’

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस तेज गेंदबाज ने साल 2020 में टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक़ और बल्लेबाजी कोच यूनिस खान के साथ मतभेद की खबरें सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके खिलाड़ियों के बीच अक्सर मतभेद की खबरें सामने आती रहती हैं।