कप्तान केन विलियमसन के चौथे दोहरे शतक तथा हेनरी निकोल्स और डेरेल मिचेल की उम्दा पारियों से न्यूजीलैंड ने मंगलवार को यहां अपनी पहली पारी में 362 रन की विशाल बढ़त हासिल करके पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. विलियमसन ने लगभग नौ घंटे तक बल्लेबाजी करके 238 रन बनाये जिसके लिये उन्होंने 364 गेंदें खेली तथा 28 चौके लगाये. उन्होंने हेनरी निकोल्स (157) के साथ चौथे विकेट के लिये 369 रन जोड़े. इस रिकार्ड साझेदारी से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के 297 रन के जवाब में अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रन बनाकर समाप्त घोषित की. विलियमसन ने पारी समाप्त घोषित करने में देर की जिससे आलराउंडर डेरिल मिचेल (नाबाद 102) अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर सकें. पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 11 ओवरों में एक विकेट पर आठ रन बनाये हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिये अब भी 354 रन की जरूरत है.

न्यूजीलैंड बल्लेबाजों के खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहद ही खराब गेंदबाजी की, न्यूजीलैंड पारी के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजों की ओर से कुल 64 अतिरिक्त रन दिए गए, जिसमें 17 वाइड गेंदें फेंकी. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सिर्फ पांचवां मौका है जब किसी टीम ने एक पारी में 17 या उससे अधिक वाइड गेंदें फेंकी है. टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा वाइड गेंद फेंकने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है. वेस्टइंडीज की टीम ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में 21 वाइड गेंद फेंकी थी. वहीं, 2019 में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 21 वाइड गेंद करने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था. 2004 में मैनचेस्टर टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 18 वाइफ गेंद फेंकी थी. इसके अलावा साल 2021 क्राइस्टचर्च टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में 17 वाइफ गेंद फेंकी है, 2016 पर्थ टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक पारी के दौरान 17 वाइड गेंदें फेंकी थीं.