टीम इंस्टेंटखबर
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की कार पर यूपी में फायरिंग के बाद सरकार ने उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी देने की घोषणा की जिसे उन्होंने ठुकरा दिया.

संसद में में बोलते हुए ओवैसी ने कहा, ‘इस नफरत को खत्‍म कीजिए, यह आपकी जिम्‍मेदारी है.’ उन्‍होंने कहा कि सवाल यह है कि इन नौजवानों को किसने भड़काया. हम नफरत का जवाब मोहब्‍बत से देंगे. यूपी की जनता, इन गोलियों का जवाब वोट से देगी.’

उन्‍होंने कहा, ‘मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए.मैं वर्ष 1995 से राजनीति में हूं. हमें ‘ए’ कैटगरी का शहरी बनाइए. मेरा मानना है कि गरीबों की जान बचानी जरूरी है. जब देश के प्रधानमंत्री से जुड़े मामले में सुरक्षा का उल्‍लंघन का मामला सामने आया था तो मैंने कहा था कि यह गलत हुआ.’ इस नफरत और नफरत की राजनीति को खत्‍म किए जाने की जरूरत है.

एआईएमआईएम प्रमुख ने गुरुवार को एक ट्वीट में लिखा था, ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. चार राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं.’