दिल्ली:
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है। कमल नाथ के बयान से भड़के औवेसी ने कहा कि कांग्रेस और आरएसएस की सोच में कोई अंतर नहीं है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”कांग्रेस के मध्य प्रदेश के ‘दिग्गज’ नेता साफ-साफ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. भारत सिर्फ एक समुदाय का देश नहीं है. भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं था, न है और है” कभी नहीं होगा, इंशाअल्लाह। “प्यार की दुकान” में नफरत की तस्करी की जा रही है। उन्हें दूसरों को बी टीम बताने का अधिकार कहां से मिल गया? अगर कल बीजेपी हार भी जाती है, तो वह इसी नफरत में होगी। क्या कोई होगा कमी?”

औवैसी के ट्वीट पर कई प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने लिखा, ”ओवैसी सर, आप कैसी बात कर रहे हैं, देश के हिंदुओं को कांग्रेस की बातों पर भरोसा नहीं है, फिर आप क्यों, लक्ष्य से भ्रमित न हों, केवल बीजेपी पर ध्यान केंद्रित करें और बेहतर विकल्प है कि आप भी बीजेपी में शामिल हो जाएं, सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।”

बता दें कि कमलनाथ ने मंगलवार को कहा था कि चूंकि देश में 82 प्रतिशत लोग हिंदू हैं, इसलिए भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने बागेश्व धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की मांग का जिक्र करते हुए यह बात कही और कहा कि इस मामले पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह आंकड़ों द्वारा समर्थित स्थापित तथ्य है.