टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली में कोरोना ने तबाही मचाई हुई है, इसबार उसका हमला देश की संसद है जहाँ बजट सत्र से ठीक पहले और 300 से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संसद के 400 से अधिक कर्मचारी पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे। इस तरह अब तक लगभग 718 संसद कर्मचारी वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 204 राज्यसभा सचिवालय से हैं, जबकि शेष लोकसभा सचिवालय और संबद्ध सेवाओं से हैं।

इस महीने के पहले सप्ताह में रैंडम टेस्टिंग के दौरान 400 से अधिक संसद स्टाफ संक्रमित पाए गए थे। मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश में कोविड-19 मामलों में हालिया बढ़ोतरी के आलोक में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी उपायों का जायजा लेने के लिए संसद भवन परिसर (पीएचसी) का निरीक्षण किया।

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने संसद सदस्यों, लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए संसद भवन एनेक्सी में स्थापित कोविड-19 परीक्षण सुविधा का दौरा किया और वहां की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ने अधिकारियों को आगामी सत्र को लेकर स्वास्थ्य संबंधी कई निर्देश दिए।