अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के तत्वाधान में भारत में पहली बार श्रीमद् दयानन्द बाल सदन मोती नगर, लखनऊ के परिसर में अनाथ व निराश्रित 95 बच्चों ( 20 बालिका व 75 बालक) के लियें स्वदेशी खेलों का आयोजन किया गया। स्वदेशी खेलों में सुरबग्धी, पंजा कुश्ती, रूमाल झपट्टा, पोशम्पा, लट्टू, कंचा, गुट्टक तथा कोड़ा जमाल खाय जैसे खेलों में बच्चों ने बड़े उत्साह से साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

परिणाम इस प्रकार रहें:-

बालक वर्गः

सुरबग्धी:- प्रथम- प्रमोद, द्वितीय- मनोज, तृतीय – तोइसाराम

कंचा:- प्रथम – मनिकरन, द्वितीय – आदित्य, तृतीय – दीपक

रूमाल झपट्टा:- प्रथम – आदर्श साहू, द्वितीय- आकाश निगम, तृतीय – बद्री

पंजा कुश्ती:- प्रथम -कुशल प्रसाद, द्वितीय – कैलाश कुमार, तृतीय – विशाल

लट्टूः- प्रथम- रोशन, द्वितीय- दीपक, तृतीय- कृष्णा

बालिका वर्गः

गुट्टक:- प्रथम- मुस्कान, द्वितीय- मनीषा, तृतीय- रश्मि

पोशम्पाः- प्रथम- अंजलि, द्वितीय- पंखुड़ी, तृतीय- टीका

कोड़ा जमाल खायः- प्रथम- मनीषा, द्वितीय- निशा सिंह, तृतीय- पंखुड़ी

महिला वर्गः-

रूमाल झपट्टाः- प्रथम- सुमन पाण्डे, द्वितीय- चंद्र कला सिंह, तृतीय- उषा द्विवेदी

गुट्टकः- प्रथम- कुसुम पाठक, द्वितीय- संगीता यादव, तृतीय- रविता मिश्रा

मुख्य अतिथि अरविन्द प्रधान से0नि0, संयुक्त सचिव, उ0प्र0 शासन एवं विशिष्ठ अतिथि दिनेश चंद्र से0नि0, विशेष सचिव विधानसभा सचिवालय ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, टी-शर्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल एवं आयोजन सचिव ए.के. सक्सेना ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में ऐसी सामाजिक संस्थाओं में स्वदेशी खेल करायें जायेंगे और टैलेन्ट सर्च करके ऐसे बाल सदनों के अनाथ व निराश्रित बच्चों को देश की मुख्य धारा में जोड़ा जायेंगा। ताकि ऐसे बच्चों में सामाजिक समरसता पैदा हो और उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़कर उनमें राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत की जा सकें। एसोसिएशन का उद्देश्य है कि इन संस्थाओं से सामाजिक लोगों को अधिक से अधिक जोड़ा जायें ताकि ऐसी संस्थायें सरकार के संरक्षण में अपना विकास कर सकें।

एसोसिएशन की तरफ से इन खेलांे को कराने के लिये निर्णायक की भूमिका श्री अनिल कुमार अस्थाना, श्री हीरा लाल केशवानी, सुश्री सीमा यादव, श्री ललित प्रकाश पाण्डये, सुश्री जूली, शरद शर्मा, अतिशय आनन्द, सैय्यद मो0 हैदर जैदी व श्री अली अब्बास ने निभाई।

कार्यक्रम का संचालन महिला योगशक्ति की संस्थापिका अध्यक्षा, योगमित्र कुसुम पाठक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महिला योगशक्ति संस्था द्वारा आज बाल सदन के सभी बच्चों के लिये दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी। महिला योगशक्ति की कार्यकारिणी टीम से सचिव सुमन पांडे, महामंत्री सुनीता शुक्ला, उपाध्यक्ष रविता मिश्रा एवं उषा द्विवेदी, कोषाध्यक्ष चंद्रकला सिंह एवं संगीता यादव, संगठन मंत्री पूनम अवस्थी एवं सरिता भटनागर एवं सदस्य प्रियंका शुक्ला इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

इससे पूर्व श्रीमद् दयानन्द बाल सदन मोती नगर, लखनऊ के पदाधिकारी श्री अजय प्रकाश, कर्नल रजनीकांत एवं श्रीमती रत्ना प्रकाश द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया एवं ऐसे खेलों को प्रतिवर्ष कराने की इच्छा जाहिर की। इस खेल के आयोजन में गुरू श्री मुनिन्दर, श्री अजय कुमार एवं श्रीमती कुसुम का विशेष योगदान रहा।