जयपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ क्रेडिट घोटाले मामले (credit scam) में जयपुर की अदालत ने जांच के आदेश दे दिए हैं। कोर्ट ने गुरुवार को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस को इस मामले में शामिल होने की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) की जांच करनी चाहिए। कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार को गिराने में गजेंद्र सिंह शामिल हैं।

हॉर्स ट्रेडिंग में आया है नाम
वहीं, राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पहले ही वायरल ऑडियो क्लिप की जांच के संबंध में केंद्रीय मंत्री को नोटिस भेजा चुका है। बीते दिनों सीएम गहलोत ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की थी, इसमें कथित तौर पर कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त (horse trading) की बात हो रही है। आवाज में कई बार गजेंद्र सिंह का भी नाम लिया गया है। इसको लेकर राजस्थान कांग्रेस के व्हिप चीफ महेश जोशी (mahesh joshi) ने एफआईआर दर्ज की है।

900 करोड़ रुपए का घोटाला
मंगलवार को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पवन कुमार ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत को भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ शिकायत, एसओजी को भेजने का निर्देश दिया था। शेखावत का नाम संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले (Sanjeevani Credit Cooperative Society Scam) में उनकी पत्नी और अन्य लोगों के साथ शिकायत में दर्ज है, जिसमें हजारों निवेशकों को कथित रूप से लगभग 900 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

एसओजी की जयपुर यूनिट ने पिछले साल इस घोटाले की जांच की। 23 अगस्त 2019 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।