टीम इंस्टेंटखबर
बनारस में आज एक ट्रक में दर्जनों EVM पकडे जाने और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की अपील के बाद राज्य के सभी ज़िलों में स्ट्रांग रूम के सामने सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ गयी है. इनको आशंका है कि सत्तारूढ़ दल मतदान के बाद जमा ईवीएम में अपने पक्ष में हेरफेर कर सकता हैं।

लखनऊ में हालाँकि पहले से ही रखवाली चल रही थी लेकिन आज रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल में बने मतगणना स्थल पर निगरानी और बढ़ा दी गयी है. यहाँ भाजपा को छोड़ अन्य कई दलों के टेंट पहले से ही लगे हुए हैं, हर विधानसभा सीट का कैम्प रैली स्थल के बाहर लगा हुआ है।

लखनऊ के मतगणना स्थल पर पहले से कैंप लगाकर मौजूद सभी दलों और सभी विधानसभा के नेताओं का साफ कहना है कि वो ईवीएम के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोकने और निगरानी के लिए यहां डटे हैं अब इन लोगों को ऐसे कैंप करने से कितना फायदा होगा ये 10 मार्च को पता चलेगा।