लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से (मंगलवार) निजी अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा बुधवार से निजी कार्यालयों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि जिन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है वहां कोई गतिविधि नहीं होगी। ये इलाके पूर्व की तरह सील रहेंगे।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बुधवार से सुबह सात से शाम के सात बजे तक कुछ शर्तों के साथ निजी दफ्तरों में काम शुरू हो सकता है। प्रत्येक निजी कार्यालय में सिर्फ 33 फीसदी कर्मचारी ही कार्य कर सकेंगे। डीएम ने बताया कि निजी संस्था के प्रबंधक, कार्यालय अध्यक्ष या मुखिया को एक हलफनामा देना अनिवार्य होगा। इसमें उनको यह शपथ देनी होगी कि वे कोविड-19 के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने आईएमए, नर्सिंग होम व पैथोलॉजिस्ट एसोसिएशन को पत्र जारी कर इस गाइडलाइन के मुताबिक इलाज शुरू करने को कहा है। इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स आदि जरूरी सुविधाओं से लैस होकर इलाज शुरू कर सकते हैं।

अधिकारियों के मुताबिक गोमतीनगर स्थित हेल्थ सिटी, मेयो हॉस्पिटल, डिवाइन, एसकेडी, आलमबाग स्थित अजंता, अपोलो मेडिक्स, फातिमा, सेवा, विवेकानंद, ओपी चौधरी, सहारा अस्पताल, गंगा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, शेखर, मेडॉक्स, चरक, गैलेक्सी, फहमीना, आस्था, विशाल समेत दूसरे अस्पतालों ने रजामंदी जाहिर की है।