नई दिल्ली:कोरोना वायरस से उपजे हालात के बीच केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 2020-21 सत्र के लिए पहले क्वार्टर की फीस ऑनलाइन माध्यम से लेने का फैसला किया है.

केंद्रीय विद्यालय 22 मई से पहले क्वार्टर की फीस ऑनलाइन माध्यम से लेना शुरू कर देंगे. फीस कलेक्शन का ये काम 21 जून तक जारी रहेगा. 21 जून के बाद फीस जमा कराने पर लेट पेमेंट शुल्क देना होगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार दूसरे क्वार्टर के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए वैरिफिकेशन प्रोसेस 18 मई तक पूरा कर लिया जाएगा.

पहले क्वार्टर का डाटा फिलहाल वैरीफाई नहीं किया जा सका है और यही वजह है कि केंद्रीय विद्यालय पहले क्वार्टर की फीस कलेक्शन के लिए दूसरे क्वार्टर के डाटा को ही इस्तेमाल करेंगे. वहीं दूसरे क्वार्टर के फीस कलेक्शन का काम मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक ही होगा. आमतौर पर फीस एक अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल के बीच जमा कराई जाती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते ऐसा नहीं किया जा सका. मगर अब फीस ऑनलाइन जमा कराई जा सकती है. मौजूदा समय में देश में लगभग 1200 केंद्रीय विद्यालय हैं, जिनमें 12 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने निर्देश दिए हैं कि उसका आधिकारिक पत्र सभी केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल्स तक पहुंचाया जाए.