सामुदायिक संक्रमण को लेकर जिलावासियो में बढ़ी दहशत

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: जिले में प्रवासी कामगारों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब परिजन व क्षेत्रीय लोग कोरोना का शिकार बनने लगे है। संक्रमित प्रवासी युवक की डेढ़ वर्षीय बालिका व दिल्ली से लौटी दो किशोरियो के कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही कोरोना ग्राफ 103 तक पहुंच गया है। सामाजिक संक्रमण के खतरे के चलते स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन के साथ ही जिलेवासियो में कोरोना को लेकर दहशत बढ़ने लगी है।

प्राप्त सूचना के अनुसार पयागपुर तहसील के ग्राम रूकनापुर में विगत दिनों प्रवासी युवक संक्रमित मिला था और उसके सम्पर्क मे आने से उसकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गई थी। वही आज प्रवासी युवक की डेढ़ वर्षीय बेटी राधा के भी संक्रमित मिलने के बाद परिजनों में मायूसी छा गई और क्षेत्रीय लोगो में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत व्याप्त है।

वही कैसरगंज के रेवली ग्राम में विगत 1 जून को दिल्ली से लौटी दो चचेरी बहनो नूर बानो व रफीकुन की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने गांव को हाॅटस्पाट घोषित कर दिया। प्रशासनिक निर्देश के बाद रेवली ग्राम मंे संक्रमित युवतियों के सम्पर्काे की पहचान के साथ ही गांव को बैरिकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया है।

रोजाना संक्रमितो के सामने आने के क्रम में आज भी तीन संक्रमित मिलने के बाद कोरोना ग्राफ 103 हो गया, इनमे 32 मरीजो का उपचार जारी है। आज 146 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जबकि भेजे गये सैम्पलो की संख्या 120 व पेंडिंग जांच रिपोर्ट 273 है।