कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद CISF ने कथित तौर पर गोलियां चलाई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर उस पोलिंग बूथ पर मतदान स्थगित कर दिया गया है और शाम को मुख्य निर्वाचन आयोग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. वहीं इस हिंसा के बाद बीजेपी और टीएमसी में वार पलटवार का दौर तेज हो चला है.

माँगा अमित शाह का इस्तीफ़ा
ममता बनर्जी ने इस घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि CISF ने आज सीतलकुची (कूच बिहार) में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. सुबह एक और मौत हुई थी. CRPF मेरी दुश्मन नहीं है, लेकिन गृह मंत्री के निर्देश पर एक साजिश चल रही है और आज की घटना एक सबूत है.

ममता करेंगी घटना स्थल का दौरा
बताते चलें कि कूच बिहार की घटना के बाद टीएमसी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मुलाकात करने पहुंचा तो वहीं बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल शाम तक चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंचेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल कूचबिहार में उस जगह का दौरा करेंगी, जहां आज फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई.