टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का देश में फैलाव शुरू हो चूका है. गुरुवार को ओमिक्रोन वैरिएंट के 14 नए मामले सामने आए। कर्नाटक में पांच तो तेलंगाना और राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में चार-चार नए मामले सामने आए जबकि गुजरात के मेहसाणा जिले में एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ओमिक्रोन से संक्रमित पाई गई।

देश में ओमिक्रॉन के अब तक 87 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना का यह नया वैरिएंट महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गया है। राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 6, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ‘ओमीक्रोन’ के 10 मामले सामने आए हैं और उनमें से किसी की हालत ‘‘गंभीर’’ नहीं है। संदेह के आधार पर 40 लोगों को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 38 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ओमीक्रोन’ के सभी मरीजों की हालत भी स्थिर है।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों की स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा की गई। ओमिक्रोन का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में आया था. इसके बाद से अब तक यह वेरिएंट करीब 80 देशों में पहुंच चुका है। ओमिक्रोन वेरिएंट अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और डेल्टा प्लस के मुकाबले 70 गुणा तेजी से फैलता है।