टीम इंस्टेंटखबर
पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का पहला मामला दर्ज किया गया है. पश्चिम बंगाल में जहा 7 साल के लड़के को ओमिक्रॉन स्‍ट्रेन के लिए पॉजिटिव पाया गया है वहीँ तेलंगाना में एक केन्याई नागरिक और एक सोमाली नागरिक, जो 12 दिसंबर को हैदराबाद पहुंचे, उन्होंने नए वेरिएंट के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है।

पश्चिम बंगाल में लड़का हाल ही में अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए बंगाल लौटा है। उसका मुर्शिदाबाद जिले के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, उनके माता-पिता दोनों ने नेगेटिव पाए गए हैं।

वहीँ केन्या की 24 वर्षीय महिला और सोमालिया के 23 वर्षीय व्यक्ति से लिए गए नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी भेजे गए। नतीजे मंगलवार रात सामने आए। स्वास्थ्य निदेशक ने कहा, “दोनों ओमिक्रॉन वेरिएंट के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं।”

महिला यात्री राज्य की राजधानी के तोलीचौकी इलाके में रह रही थी और उसे तुरंत तेलंगाना आयुर्विज्ञान संस्थान (TIMS) में ट्रांसफर कर दिया गया। निदेशक ने कहा, ”हमने परिवार के सदस्यों सहित उसके सभी संपर्कों के स्वाब के नमूने भी एकत्र किए हैं और उन्हें अलग रखा है।”

सोमालिया का 23 वर्षीय व्यक्ति मेहदीपट्टनम में रह रहा था और उसे TIMS में ट्रांसफर करने और उसके संपर्कों का परीक्षण करने का प्रयास किया गया था। हालांकि, दोनों यात्रियों में बहुत हल्के लक्षण हैं और घबराने की कोई बात नहीं है। वे सुरक्षित हैं।”