टीम इंस्टेंटखबर
राजस्थान में साल के पहले दिन ही कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 52 नए केस मिले हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 38 केस मिले हैं। राज्य में ओमिक्रॉन से अब तक 121 पॉजिटिव केस हो चुके हैं।

देश में अब तक ओमिक्रॉन के 1,555 मामले मिले हैं। साल के आखिरी दिन सबसे ज्यादा 74 ओमिक्रॉन केस तमिलनाडु में, 52 केस राजस्थान में मिले। 31 नए ओमिक्रॉन केस के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर रही।

वहीं 31 दिसंबर को देश में कोरोना के 22,775 केस दर्ज किए गए। 406 लोगों की इससे मौत भी हुई है। देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 1.04 लाख है। कोरोना के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार कड़े फैसले ले सकती है।

गहलोत सरकार सख्ती को बढ़ा सकती है। सिर्फ एक ही दिन यानी अकेले शनिवार को ही जयपुर में कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन के क़रीब 200 मामले सामने आए हैं। पिछले छह महीनों में यह आंकड़ा सबसे ज़्यादा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से कहा है कि जनवरी तक पूरी आबादी को दोनों डोज़ लगा दिए जाएं। और जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहा हैं, उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने का नियम बनाया जाए। उन्होंने कहा है कि 1 फरवरी से बिना वैक्सीन वालों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई जाएगी।