लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ: हैदराबाद के ओवैसी के साथ यूपी में चुनावी पींगें बढ़ाने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भाजपा के साथ जा सकते हैं बशर्ते कि बीजेपी मुख्यमंत्री पद के लिए पिछड़े वर्ग के व्यक्ति के नाम को घोषित करे.

यह बात भाजपा के पूर्व सहयोगी और योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रहे राजभर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वंतत्र देव सिंह से मुलाकात के बाद कही.

इससे पहले राजभर ने भाजपा के साथ गठबंधन की संभावना को ‘नगण्य’ बताया था और दावा किया था कि उनकी पार्टी ही अगले साल चुनावों में भाजपा को ‘नेस्तनाबूद’ करेगी. हालाँकि आज मामला उलट गया है, वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि दोनों दल 2022 का विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे.

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद राजभर ने पत्रकारों से कहा, ‘स्वतंत्र देव सिंह पिछड़े समाज के नेता और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हैं. हमारे उनके व्यक्तिगत संबंध हैं, इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं हैं. लोग इसका अर्थ का अनर्थ लगा रहे हैं.’