स्पोर्ट्स डेस्क
यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रन से हराकर सेमीफाइनल के दरवाजे की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. जीत के बाद कीवी टीम अफगानिस्तान को धकेलते हुए ग्रुप दो की पवाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गयी है.

न्यूजीलैंड से जीत के लिए मुश्किल 164 रनों का पीछा करते हुए हुए नामीबिया की सिर्फ 112 रन ही बना सकी. नामीबिया के ओपनरों स्टीफन बार्ड (21) और मिशेल वॉन लिंगेन (25) ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन एक बार विकेट गिरा, तो गिरते ही रहे. खासकर पारी के आखिरी ओवरों में विकेटों की झड़ी सी लग गयी. नामीबिया पर रन बनाने का दबावा लगातार बढ़ता रहा और इसके आगे बल्लेबाजों का दम उखड़ता रहा. उसके लिए ओपनरों के बाद विकेकीपर जेड ग्रीन (23) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, तो डेविड विएसी (16) ने प्रयास किया, लेकिन अनुभवहीनता और कीवी आक्रमण उसके लिए बड़ा रोड़ा बन गया. नामीबिया ने प्रभावित तो किया, लेकिन कोटे के 20 ओवरों में उसकी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 111 रन ही बना सकी और जीत से मीलों 53 रन दूर रन रह गयी.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टीम जारी टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच में नामीबिया के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा. नामीबिया से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर उम्मीद पर खरा नहीं उतरा. और मार्टिन गप्टिल (18), डारेल मिशेल (19) कप्तान केन विलियमसन (18) और डेविड कॉनवे (17) जल्द ही आउट हो गए. एक समय जब उसका स्कोर 4 विकेट र 87 रन हो गया, तो कीवी खासे मुश्किल में फंसते हुए दिखायी पड़े. हालात यह थी कि न्यूजीलैंड ने 100 के आंकड़े को 17वें ओवर में छुआ, जिसके लिए नामीबियाई गेंदबाजों की प्रशंसका की जा सकती है, लेकिन आखिरी ओवरों में अनुभवहीनता उनके प्रदर्शन में आड़े आ गयी. आखिरी तीन ओवरों में क्रमश: 21, 18 और 17 रन बनाए. और यह ठुकाई की ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 39 रन, 21 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) और जेम्स नीशम (नाबाद 35 रन, 23 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के). इन तीन ओवरों की मार ने कहानी बदलते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवरों में 4 विकेट पर 163 रन पर पहुंचा दिया.